
नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव (MCD election) के रुझानों में AAP बहुमत के आंकड़े के पार करती नजर आ रही है। अभी तक आप 102 सीट जीत चुकी है। वहीं बीजेपी करीब 82 सीट पर बिजयी हुई हैं। वहीं आप 31 सीट पर आगे चल रही है। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि MCD में हम शानदार जीत दर्ज करने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था। अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया। लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं। अब दिल्ली की सफाई होगी।
वहीं आम आदमी पार्टी समर्थकों ने पार्टी कार्यलाय के बाहर जश्न मना रहे हैं। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने एमसीडी चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि हम 180 से अधिक सीटों पर विजयी होंगे। हमने अपने कार्यालय को सजा लिया है। हम जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। बीजेपी चुनाव प्रचार के दौरान एमसीडी में अपने 15 साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है।
Arvind Kejriwal uprooted 15-yr-long Congress rule in Delhi & now the 15-yr-long (BJP)rule in MCD. It shows people of Delhi don't like politics of hatred, they vote for schools, hospitals, electricity, cleanliness & infrastructure: Punjab CM Bhagwant Mann#DelhiMCDElectionResults pic.twitter.com/WxUV9PUI3G
— ANI (@ANI) December 7, 2022
AAP workers celebrate at the party office in Delhi as the party wins 106 seats and leads on 26 others as per the official trends. Counting is underway. #DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/9rke1EiwJf
— ANI (@ANI) December 7, 2022
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में BJP ने गंदगी कर दी है, नगर निगम की पहली और संवैधानिक जिम्मेदारी साफ-सफाई की होती है। दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को जो जिम्मेदारी दी उन्होंने उसे पूरा किया। अब नगर निगम की जिम्मेदारी हमारे पास आ जाएगी तो साफ-सफाई होगी, दिल्ली सुंदर बनेगी।