मार्गदर्शन शिविर: आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए-एड. महेंद्र गोस्वामी

    Loading

    पवनी. भारत का संविधान अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों को विशेष अधिकार एवं विशेषाधिकार प्रदान करता है, आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए ऐसा प्रतिपादन पूर्व न्यायाधीश तथा जिले के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. महेंद्र गोस्वामी ने किया. 

    वह आझाजी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अडयाल पुलिस थाने में पवनी तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आदिवासियों के अधिकारी की रक्षा विषय पर आयोजित मार्गदर्शन शिविर में बोल रहे थे.  शिविर का उद्घाटन पूर्व न्यायाधीश तथा जिले के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. महेंद्र गोस्वामी ने किया.

    अध्यक्षता अडयाल पुलिस स्टेशन के थानेदार सुशांत पाटील ने की. मुख्य उपस्थिति में पीएसआय तलमले उपस्थित थे. अध्यक्षता से बोलते हुए सुशांत पाटिल ने कहा कि चूंकि कानून लोगों की भलाई के लिए हैं, इसलिए लोगों को कानून का पालन करना चाहिए. संचालन, प्रास्ताविक एवं आभार सहायक पुलिस निरीक्षक तलमले ने किया.

      इस अवसर पर पुलिस पाटील, विमुस अध्यक्ष, सदस्य, पुलिस शिपाई व कर्मचारी, पीएलव्ही ललेंद्र गजभिये व कोर्ट मोहरील पुलिस शिपाई साकोरे आदि उपस्थित थे.