पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र की जनता से से माफी मांगे, कांग्रेस की ओर से जिले भर में निषेध प्रदर्शन

    Loading

    चंद्रपुर. संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र से देश भर में कोरोना फैला है. देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया इस प्रकार का बयान अशोभनीय है. महाराष्ट्र संत, छत्रपति शिवाजी महाराज, डा. बाबासाहब आंबेडकर समेत अनेक महापुरुषों के विचारों की भूमि है. ऐसी महान भूमि को प्रधानमंत्री ने बदनाम करने का प्रयास किया है. इसलिए पीएम मोदी महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगने की अपील कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रामू तिवारी ने की है.

    चंद्रपुर शहर जिला कांग्रेस की ओर से आज शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निषेधार्थ आयोजित आंदोलन में तिवारी बोल रहे थे. कोरोना फैलाने के लिए महाराष्ट्र जिम्मेदार होने के प्रधानमंत्री के बयान से कांग्रेस आक्रमक हेा गई है. पीएम के निषेधार्थ राज्य भर में आज कांग्रेस की ओर से निषेध आंदोलन किया गया.

    चंद्रपुर में पीएम के खिलाफ घोषणा दी गई. आंदोलन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश देवतले, महिला जिलाध्यक्ष चित्रा डांगे, शहर अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, प्रदेश सचिव नम्रता ठेमस्कर, प्रदेश सचिव विजय नले, पूर्व पार्षद संतोष लहामगे, ओबीसी विभाग के उमाकांत धांडे, स्वाती त्रिवेदी, राजेश अडूर, नगरसेवक प्रशांत दानव, नगरसेवक अमजद अली, नगरसेवक निलेश खोब्रागडे, नगरसेविका संगीता भोयर, कुणाल रामटेके, सुनील पाटील, शालिनी भगत, चंदा वैरागडे, राजेश रेवल्लीवार, पूर्व नगरसेवक प्रवीण पडवेकर, मोहन डोंगरे, पप्पू सिद्दीकी, नौशाद शेख, दुर्गेश कोडाम, कुणाल चहारे, राजू वासेकर, राजेश त्रिवेदी, पितांबर कश्यप, शिरीन कुरेशी, प्रिया चंदेल, संगीता मित्तल, वंदना भागवत, नेहल मेश्राम, पायल दुर्गे, आचल मेश्राम, प्रज्ञा रामटेके, लता बारापात्रे, शीतल कातकर, परवीन सैयद, वाणी दारला, पूजा आहुजा, दीपक गोरडवार, अब्दुल जावेद, चंद्रमा यादव, नागेश बंडेवार, राजेश वर्मा आदि का समावेश है.