A big train accident was averted on the Delhi-Mumbai route due to the shepherd's understanding, alerted by waving red cloth on time
Representational Photo

Loading

जलगांव: जिले के माहेजी रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर 40 से 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में जलगांव लोहमार्ग पुलिस ने अचानक मौत का मामला दर्ज किया गया है। रेलवे पुलिस ने मृतक की पहचान करने की अपील की है।

जलगांव से माहेजी सेंट्रल रेलवे लाइन पर माहेजी रेलवे स्टेशन (स्तंभ संख्या 385/13) के पास चलती एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात वयस्क की मौके पर ही मौत हो गई। माहेजी रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने घटना की सूचना जलगांव लोहमार्ग पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया। 

शव को जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस संबंध में जलगांव लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में अचानक मौत का मामला दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान की पुष्टि के लिए रिश्तेदारों को जलगांव लोहमार्ग पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई है। जांच पुलिस नायक हीरालाल चौधरी कर रहे हैं।