mumbai local train, Mumbai, Maharashtra, Local Train, Gujrat
File Photo

    Loading

    मुंबई. मुंबई (Mumbai) में हार्बर लाइन (Harbour Line) पर मंगलवार सुबह बिजली की समस्या के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं, यात्रियों ने शिकायत की कि नवी मुंबई और पश्चिमी उपनगरों को दक्षिण मुंबई के साथ जोड़ने वाली हार्बर लाइन पर ट्रेन कम से कम 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं।

    कुछ यात्रियों ने बताया कि धीरे-धीरे मुंबई की जीवनरेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेन में भीड़ बढ़ती चली गई। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि हार्बर लाइन पर अप-लाइन (दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर) पर सेवाएं लगभग 15 मिनट तक रोकी गईं, क्योंकि ‘‘सुबह 9.13 बजे से ओवरहेड वायर पावर” काम नहीं कर रहा था, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी।

    उन्होंने बताया कि बाद में बिजली की समस्या का समाधान कर लिया गया और सुबह करीब साढ़े नौ बजे अप-लाइन सेवाएं बहाल कर दी गईं। हार्बर लाइन पर प्रतिदिन लगभग 10 लाख यात्री यात्रा करते हैं। इस लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-गोरेगांव और सीएसएमटी-पनवेल स्टेशन के बीच ट्रेन चलती हैं।