india corona update
FILE- PHOTO

    Loading

    • 98.84 प्रश को सिंगल डोज
    • 78.06 प्रश को डबल डोज

    नागपुर. दिल्ली सहित उत्तर भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. इससे बचाव के लिए एवं संभावित खतरा टालने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय के रूप में वैक्सीनेशन कारगर हथियार साबित हुआ है. अत: कोरोना के खतरे को टालने के लिए समय पर वैक्सीन लेने की अपील मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने की. विभाग की ओर से बताया गया कि शहर में 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों में से 98.84 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज दिया जा चुका है, जबकि 78.06 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. विभाग का मानना है कि दूसरे डोज को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई नहीं देता है. यही कारण है कि इसे प्रतिसाद नहीं मिल रहा है, जबकि इसका प्रतिशत बढ़ाना जरूरी है.

    26.85 लाख शहर की जनसंख्या

    विभाग की ओर से बताया गया कि शहर की जनसंख्या 26,85,835 है. इसमें से 18 प्लस अंतर्गत 19,73,552, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 1,30,842 और 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 84,631 मिलाकर कुल 21,89,025 वैक्सीनेशन पाने के उपयुक्त निर्धारित किए गए थे. सभी आयु वर्ग में से 20,50,564 लोगों को अब तक पहला डोज दिया गया है, जबकि 16,43,872 लोगों ने दोनों डोज लिया है. उल्लेखनीय है कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 1,30,842 में से 85,536 लोगों ने ही पहला डोज लिया है, जबकि 63,145 ने दोनों डोज लिए हैं. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में कोर्बे वैक्स देने का निर्णय लिया गया था. इस वर्ग में कुल 84,631 युवाओं को वैक्सीन देना है जिसमें से 27,501 ने पहला डोज लिया, जबकि मात्र 1,776 ने ही दूसरा डोज लिया है. यह प्रमाण अन्य की तुलना में काफी कम है जिसे बढ़ाना जरूरी है. 

    बूस्टर डोज की तैयारी

    विभाग ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद जिन्हें 9 माह का समय बीत गया उन्हें बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया शुरू की है. वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत में केवल स्वास्थ्य सेवक, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और किसी बीमारी से ग्रसित अन्य आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज दिया जाता था किंतु अब सभी को यह देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इनमें से 85,932 लोगों ने बूस्टर डोज लिया है.