ST BUS
File Photo

    Loading

    नाशिक:  अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल (Strike) करने वाले एसटी कर्मियों (ST Employees) को कार्य पर हाजिर होने के लिए उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया अल्टीमेटम खत्म हो गया है। अब तक अधिकांश एसटी कर्मी कार्य पर हाजिर होने से लालपरी (Lalpari) पटरी पर आ गई है। आज की स्थिति में नाशिक विभाग के 13 एसटी डिपो का कामकाज पटरी पर आ गया है।

    नाशिक विभाग में कार्यरत होने वाले 4,790 कर्मी में से 4 हजार 732 कर्मी कार्य पर आ गए है। विभाग में 58 कर्मी समय खत्म होने तक कार्य पर हाजिर नहीं हुए, जिसमें 29 चालक, 19 वाहक और यांत्रिकी विभाग के 9 और 1 प्रशासकीय कर्मी शामिल है। 

    अब नाशिक विभाग से 516 लालपरी यात्रियों की सेवा में भाग रही है। कुल मिलाकर लालपरी अब पटरी पर आ गई है। बसें सड़कों पर आने से यात्रियों को राहत मिल गई है।