Anganwadi workers protest

Loading

वर्धा. जिले की आंगनवाड़ी कर्मियों ने आयटक व सीटू की अगुवाई में हड़ताल शुरु की है. 23 वें दिन धुनीवाले मठ से मोर्चा निकाल कर महिला कर्मियों ने सांसद निवास पर दस्तक दी. जहां सांसद रामदास तडस को अपनी समस्याओं को लेकर अवगत कराया. आयटक के राज्य सचिव दिलीप उटाणे व सीटू के राज्य उपाध्यक्ष यशवंत झाड़े ने मोर्चा की अगुवाई की. केंद्र व राज्य सरकार की ओर आंगनवाड़ी कर्मियों के प्रश्नों को रखते हुए इन्हें हल करने का प्रयास करेंगे, ऐसा आश्वासन सांसद तडस ने दिया.

केंद्र व राज्य सरकार की ओर आंगनवाड़ी कर्मियों आयटक संलग्न महाराष्ट्र राज्य केंद्र व राज्य सरकार की ओर आंगनवाड़ी बालवाड़ी कर्मचारी युनियन के दसवें राज्य अधिवेशन में गया था. जहां विशेष कर मानधन वृध्दि व हर माह पेन्शन के बारे में केंद्र सरकार को 6 नवम्बर को पत्र भेजकर मांग पर ध्यान खींचा़  केंद्रीय मंत्री महिला व बालविकास से भेंट कर पत्र दिया, ऐसा बताया. 4 दिसंबर से जिले में यह हड़ताल चल रही है. परिणामवश जिले में पोषाहार सहित सरकारी योजना के कामकाज ठप पड़े हुए है़. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस से चर्चा करेंगे, ऐसा भी तडस ने बताया़  इस प्रसंग पर सीटू के संजय भगत मौजूद थे. 

विविध मांगों का समावेश

सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय पर अमल करे़ं  वेतनश्रेणी, ग्रैच्युइटी, भविष्य निर्वाह निधि आदि सामाजिक सुरक्षा दी जाये, केंद्र व राज्य सरकार की ओर आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका को शीघ्र मानधन वृध्दि घोषित करें, मानधन महंगाई निर्देशांक से जोड़कर हर छह माह में इसमें निर्देशांक अनुसार वृध्दि करें, महिला व बालविकास मंत्री से हुई चर्चा में दिये गये आश्वासनों की पूर्तता करें, आहार का मूल्य आम बालकों के लिये 16 रुपये तथा अतिकुपोषित बालकों के लिये 24 रुपये करें सहित विविध मांगों का समावेश है.

आंदोलन के 23 वें दिन निकाला मोर्चा

उक्त सभी मांगों को लेकर शहर के धुनीवाले मठ से मोर्चा निकाला गया था़  इसमें जिले की आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने आयटक की विजया पावड़े, वंदना कोलणकर, मैना उईके, ज्ञानेश्वरी डंभारे, मंगला इंगोले, सुरेखा रोहनकर, माला भगत, अलका भानसे, ज्योति कुलकर्णी, सीमा गडिया, वंदना रेवतकर, सुनंदा आखाडे, हिरा बावणे, रंजना तांबेकर, वंदना खोब्रागड़े, सविता तडस, अरुणा नागोसे, इरफान पठाण, ज्योति फुलझले, सीटू की अर्चना मोकाशी, अश्विनी पाटमासे, आशा लांडगे, निर्मला मोही, कल्पना सोनटक्के, राजश्री सोनवणे सहित अन्य शामिल हुई थी.