Robbers Arrested

    Loading

    वर्धा. घरों में घुसकर पिटाई कर लूटपाट करनेवाले गिरोह को गिरफ्तार करने में स्थानीय अपराध शाखा की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है़ इस दौरान चोरी के आभूषण व अन्य माल पुलिस ने जब्त किया है. पूछताछ में अन्य बड़े सुराग हाथ लगने की संभावना व्यक्त की गई है.

    जानकारी के अनुसार कारंजा के शिक्षक कालोनी निवासी मुरलीधर विठोबा भोयर के घर की 29 जनवरी की मध्य रात्रि किसी ने बेल बजाई़  उनके दरवाजा खोलने पर एक व्यक्ति अंदर आया तथा एक व्यक्ति का नाम बताकर पता पूछने लगा़ उसके पीछे और 2 लोगों ने घर में प्रवेश कर फिर्यादी विठोबा व उनकी पत्नी को शस्त्र की नोंक पर बेडरुम में बंधक बनाया़ आरोपियों ने पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर घर के 1 लाख 21 हजार 250 रुपयों के आभूषण एवं कैश ऐसा कुल 1 लाख 41 हजार 250 रुपयों का माल चोरी किया था़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

    4 आरोपियों का समावेश

    पुलिस ने विभिन्न पहलुओं की जांच कर आर्वी निवासी अक्षय रमेश सतपाल, मोहम्मद जाफर मोहम्मद यासीन, विनोद दयाराम कुथे, शेख शाहरुख शेख रऊफ इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है़  उनसे चोरी का माल व दो मोबाइल जब्त किए गए़  पूछताछ में अन्य जगहों पर हुई चोरियों की वारदातें सामने आ सकती है़  यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील सालुंखे के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड, पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी लालपालवाले, पीएसआई अमोल लगड, निरंजन वरभे, गजानन लामसे, गिरीष कोरडे, रंजीत काकडे, अतुल भोयर, यशवंत गोल्हर, अभिजित वाघमारे, राजू जयसिंगपुरे, रितेश शर्मा, गोपाल बावणकर, प्रदीप वाघ, अमोल ढोबाले, गणेश खेवले, गजानन दरणे ने की.