Anant Gudhe Meeting

    Loading

    वर्धा. शिवसेना संपर्क प्रमुख अनंत गुढे ने हिंगनघाट में आयोजित शिवसेना पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि विदर्भ में पहलीबार भाजपा के 10 नगरसेवकों ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथों शिवबंधन बांधकर शिवसेना में प्रवेश लिया़  यह बात कुछ लोगों को चुभ रही है़  इसके बाद फिर शिवसेना में नगरसेवकों ने प्रवेश किया़  आगे विधायक भी आएंगे.

    आगामी काल में हिंगनघाट विधानसभा क्षेत्र भगवामय करने का संकल्प लिया़  रिठे सभागृह में आयोजित बैठक में जिलाप्रमुख अनिल देवतारे, प्रशांत शहागडकर, महिला आघाड़ी जिला संगठक वंदना भुते प्रमुखता से उपस्थित थे़  पिछले 20 वर्षों में हिंगनघाट चुनाव क्षेत्र में शिवसेना का वर्चस्व था़  क्षेत्र में विधायक, जिला परिषद सदस्य, नगरसेवक, कृषी उपज बाजार समिति में शिवसेना की सत्ता थी़  वहीं कई शिवसैनिक पार्टी छोड़कर बाहर जाने से क्षेत्र पहले जैसा मजबूत नहीं रहा था़  पार्टी प्रमुख ठाकरे द्वारा 3 वर्ष पूर्व मुझ पर संपर्कप्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी़  शिवसेना की क्षेत्र में नई कार्यकारिणी गठित कर पार्टी प्रमुख का विश्वास मुझे सफल करना है.  

    शहर के प्रत्येक वार्ड में शाखा का गठन 

    इसके लिए शहर के प्रत्येक वार्ड व जिला परिषद विभाग में शिवसेना शाखा का गठन करने का आह्वान गुढे ने शिवसैनिकों को संबंधित करते हुए व्यक्त किया़  इस समय जिलाप्रमुख अनिल देवतारे, प्रशांत शहागडकर, नगर परिषद उपाध्यक्ष चंद्रकांत घुसे, नगरसेविका नीता धोबे ने मार्गदर्शन किया.

    बैठक में उपजिला प्रमुख राजेंद्र खुपसरे, तुषार देवढे, हिंगनघाट तहसील प्रमुख भोला चव्हाण, शहर प्रमुख सतीश ढोमणे, उपतहसील प्रमुख प्रकाश अनासाने, युवा सेना जिलाधिकारी अभिनंदन मुनोत, नगरसेवक श्रीधर कोटकर, पूर्व शहरप्रमुख मुन्ना त्रिवेदी, महिला आघाड़ी वर्धा तालुका संगठक भारती कोटंबकर, वर्धा उपशहर प्रमुख अनिकेत जगताप, नगर परिषद उपाध्यक्ष चंद्रकांत घुसे, नगरसेवक सतीश धोबे, सुरेश मुंजेवार, मनीष देवढे, मनोज वर्धने, भास्कर ठवरे, नीलेश उगले, नीता धोबे, संगीता वाघमारे, सुनीता पचोरी, पूर्व नगरसेवक देवेंद्र पडोले, प्रतिभा पडोले, वर्धा तहसील प्रमुख गणेश इखार शिवसेना विधि व कानून विषयक सलाहकार एड. उज्ज्वल काशीकर, तहसील प्रमुख सुनील पारसे, जिला प्रसिद्धि प्रमुख दिलीप भुजाडे, पूर्व नगरसेवक शंकर मोहमारे, डा. आदर्श गुजर, संजय पिंपलकर, पूर्व नगराध्यक्ष नाना माहुरे, सुधीर काकडे, रोहित बक्षी, लक्ष्मण बकाने, महेश खड़से, प्रशांत झाड़े, जयंत रोहनकर, महिला आघाड़ी माधुरी खड़से, झिंगरे, संगीता कडू, नलिनी सयाम, बंटी राऊत, रईस भाई, देशकर, भूषण काटकर आदि उपस्थित थे़  प्रास्ताविक राजेंद्र खुपसरे तथा संचालन प्रकाश अनासाने ने किया.