hailstorm
FILE- PHOTO

Loading

  • तहसील के जनप्रतिनिधि की अनदेखी 

उमरखेड. पिछले चार पाच दिनों से तहसील में शुरू ओलावृष्टी, बेमौसमी बारिश व गाज गीरने की वजह से किसानों की रब्बी फसल व आवास के टीना व गाज गीकर मंवेशियों की मौत हुई है, जिसके चलते आर्थिक क्षति हुई है. उसके बाजवूद स्थानीय विधायक समेत सांसद, जिले के पाकलमंत्री सभी जनप्रतिनिधि की अनदेखी है. 

मौसम का अध्ययन करनेवाले पंजाबराव डख ने दिए आंदाज से 26 अप्रैल में तहसील में जगह जगह पर बैमासम व ओलावृष्टी  होकर किसानों की रब्बी मौसम  की हलद, गन्ना, ज्वारी, मका समेत अन्य रब्बी फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. साथ ही गाज गीरकर चातारी, पोफाली परिसर में मवेशियों की मौत होने की वजह से बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है.

साथ ही तुफान की वजह से टीन समेत आवास का बडे पैमान पर नुकसान हुआ है. जिसके चलते तहसील के किसानों का बडे पैमाने पर क्षति हुई है. लेकिन स्थानीय विधायक नामदेव ससाने, सासंद हेमंत पाटील समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने अनदेखी की है.