monsoon
File Photo

Loading

भुवनेश्वर. मानसून बृहस्पतिवार को ओडिशा के कुछ हिस्सों में पहुंच गया, जिसके कारण अगले चार-पांच दिनों में राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य के मलकानगिरी, कोरापुट और गजपति जिले के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है तथा अगले दो दिनों के दौरान इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा, “कुछ निचले इलाकों में अस्थायी जल जमाव और शहरी क्षेत्रों में यातायात जाम होने की संभावना है।” किसानों को धान की बुआई के लिए तैयार रहने और बिजली गिरने से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी जा रही है।

मौसम विभाग ने जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, गंजाम और कंधमाल में शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, क्योंझर और मयूरभंज में बिजली गिरने के साथ आंधी चलने का भी अनुमान है। (एजेंसी)