Chikkamagalur School Selaed, Coronavirus
ANI Photo

    Loading

    बेंगलुरु. भारत (India) समेत दुनियाभर के देशों में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) का खतरा मंडरा रहा है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने सबकी चिंता और बढ़ा दी है। देश में अब तक 21 केस मिले हैं, जिसमें से पहला मामला कर्नाटक (Karnataka) में सामने आया है। इसी बीच राज्य के एक स्कूल में 59 छात्रों समेत 69 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

    चिकमगलूर के डीएचओ डॉ. उमेश ने कहा, “59 छात्रों और 10 स्टाफ सदस्यों सहित कल एक स्कूल में 69 व्यक्ति COVID-19 पॉजिटिव पाए गए। सभी संक्रमित छात्र आइसोलेट हैं। हमने अपने स्वास्थ्य और चिकित्सा कर्मचारियों को तैनात किया है। होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल के अनुसार उनका इलाज होगा।”

    उन्होंने कहा, “डीसी चिकमगलूर के आदेशानुसार अगले 7 दिनों के लिए स्कूल को सील कर दिया जाएगा। 457 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें से 69 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कर्नाटक सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी एहतियाती उपाय किए गए हैं।”