Corona Death
PTI Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर मचाया है। राज्य में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। जिससे राज्य सरकार चिंता में आ गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना 54,537 मामले सामने आए हैं, जबकि 339 मरीजों की मौत हो गई। यहां आज पॉजिटिविटी रेट 47.05 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस बात की जानकारी शुक्रवार को केरल के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Corona) ने दी है।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक 10,571 मामले एर्नाकुलम जिले में सामने आए हैं। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 6735, त्रिशूर 6082, कोझीकोड 4935, कोट्टायम 4182, कोल्लम 4138, पलक्कड़ 3248, मलप्पुरम 3003, इडुक्की 2485, अलाप्पुझा 2323, कन्नूर 2314, पठानमथिट्टा 2021, वायनाड 1379 और कासरगोड में 1121 मामले मिले हैं।

    नए मरीजों में से 530 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, जबकि 227 राज्य के बाहर के हैं। वहीं, 50,295 संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, 3,485 का सोर्स का पता नहीं चल सका।

    उल्लेखनीय है कि राज्य में शुक्रवार को 13 मौतें दर्ज की गई है। इसके अलावा दस्तावेजों की कमी के कारण 81 मौतें और केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार 258 मौतों को कोविड मृत्यु सूची में जोड़ा गया। इसी के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 52,786 हो गई।

    वहीं, अच्छी बात यह रही कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 30,225 लोग इस खतरनाक बीमारी से उबरे हैं। जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 54,94,185 हो गई। फिलहाल राज्य में 3,33,447 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 6,921 लोग कोरोना से उबरे हैं। इसके बाद कोल्लम 581, पठानमथिट्टा 770, अलाप्पुझा 1907, कोट्टायम 3290, इडुक्की 853, एर्नाकुलम 450, त्रिशूर 4033, पलक्कड़ 2258, मलप्पुरम 2120, कोझीकोड 4135, वायनाड 799, कन्नूर 2015  और कासरगोड में 83 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं।

    राज्य में बीते 24 घंटों में कुल 1,15,898 नमूनों की कोरोना टेस्ट की गई। फिलहाल राज्य में 4,83,824 लोग निगरानी में हैं। इसमें से 4,72,126 होम/संस्थागत क्वारंटाइन में हैं। जबकि 11,698 लोग अस्पतालों में हैं।