
नई दिल्ली: एनआईए (NIA) ने केरल के पलक्कड़ में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की जघन्य हत्या मामले (Murder of RSS leader Srinivasan) में वांछित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक अन्य सदस्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा, “एक बड़ी सफलता में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को एक और पीएफआई सदस्य को गिरफ्तार किया, जो 16 अप्रैल, 2022 को केरल के पलक्कड़ में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की जघन्य हत्या में वांछित था।”
In a major breakthrough, the National Investigation Agency on Tuesday arrested another Popular Front of India (PFI) member who was wanted in the gruesome murder of RSS leader Srinivasan in Palakkad in Kerala on April 16, 2022: National Investigation Agency (NIA)
— ANI (@ANI) May 17, 2023
एनआईए ने कहा, “आरोपी सहीर के.वी अपराध के बाद से फरार था। आरोपी पर चार लाख रुपये का इनाम भी था। एनआईए भगोड़ा ट्रैकिंग टीम (एफटीटी) ने उसे पलक्कड़ जिले में आरोपी के एक रिश्तेदार के घर पर नज़र रखी और उसे गिरफ्तार कर लिया।”
एनआईए की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सहीर पलक्कड़ का रहने वाला था और वह पीएफआई की असॉल्ट एंड प्रोटेक्शन टीम का हिस्सा था। इस टीम ने कथित तौर पर श्रीनिवासन की लक्षित हत्या को अंजाम दिया। सहीर श्रीनिवासन के मुख्य हमलावरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी जिम्मेदार था।