Jitendra Tiwari
File Photo

कोलकाता: पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में पिछले साल दिसंबर महीने में कंबल वितरण के दौरान भगदड़ में तीन लोगों की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जितेंद्र तिवारी को रविवार को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

तिवारी को पश्चिम बंगाल पुलिस की एक टीम ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें रविवार को आसनसोल लाया गया। पुलिस ने तिवारी को आसनसोल अदालत में पेश किया और पूछताछ करने के लिए उनकी हिरासत की मांग की, जिसके बाद आसनसोल अदालत के न्यायाधीश ने तिवारी की आठ दिन की पुलिस हिरासत की मंजूरी दी।

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक तिवारी पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।  गौरतलब है कि पिछले साल 14 दिसंबर को हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों ने आसनसोल के पूर्व महापौर तिवारी और उनकी पत्नी चैताली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।