Vivo का रंग बदलने वाला स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 3D कर्व्ड स्क्रीन से लैस

    Loading

    नई दिल्ली: Vivo ने अपना नया सीरीज भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट सीरीज Vivo V23 सीरीज है, जिसके तहत कंपनी ने Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। यह दोनों स्मार्टफोन्स काफी शानदार फीचर्स से लैस है। साथ ही काफी लाइटवेट और अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आते हैं। इस स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड स्क्रीन है। Vivo V23 स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह भारत का पहला कलर चेंजिंग स्मार्टफोन है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Offers and Availability

    Vivo V23 और V23 Pro स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन सनशाइन गोल्ड और स्टारडस्ट ब्लैक में आता है। Vivo V23 Pro स्मार्टफोन 13 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जबकि V23 की बिक्री 19 जनवरी से शुरू होगी। फोन को रिटेल पार्टनर स्टोर, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Vivo V23 Pro 5G को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन को 4,333 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।

    Price

    Vivo V23 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,990 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को भारतीय बाजार में 34,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Vivo V23 Pro को भी भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 38,990 रुपये की कीमत रखी गई है। वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,990 रुपये है। 

    Vivo V23 5G Specifications

    Vivo V23 5G स्मार्टफोन में 6.4 फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 920 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4200mAh बैटरी दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका मेन कैमरा 64MP है। जबकि बाकी दो 8MP और 2MP लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका मेन कैमरा 50MP लेंस और एक दूसरा 8MP लेंस दिया गया है। 

    Vivo V23 Pro 5G Specifications

    Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 3D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 1200 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,300mAh लिथियम बैटरी दी गई है। Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल लेंस है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ड्यूल कैमरा दिया गया है। जिसका मेन कैमरा 50MP का होगा। वहीं दूसरा लेंस 8MP का है।