
यरूशलेम. इज़राइली मीडिया (Israeli Media) की रिपोर्ट्स के मुताबिक इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Israel’s Prime Minister Naftali Bennett) कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19 Positive) आए हैं। वह 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा करने वाले हैं। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या उनकी यात्रा रद्द की जाएगी।
बेनेट के कार्यालय ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और वह घर से काम जारी रखेंगे।” बयान में कहा गया, “बेनेट रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज, आंतरिक सुरक्षा मंत्री उमर बारलेव, इजराइल रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टाफ अवीव कोहावी, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार, पुलिस प्रमुख कोबी शबताई और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कल रात हुए आतंकवादी हमले संबंधी घटनाओं की समीक्षा करेंगे।”
Israel Prime Minister Naftali Bennett tests positive for COVID: Israeli media
He is scheduled to pay his first official visit to India from April 3 to April 5
(file pic) pic.twitter.com/cFWY42o3OH
— ANI (@ANI) March 28, 2022
हादेरा में रविवार को एक आतंकवादी हमले में दो इजराइली पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और कुछ अन्य लोग घायल हुए थे। बेनेट ने हादेरा में एक बैठक में भाग लिया था, लेकिन आधिकारिक रूप से जारी तस्वीर में वह मास्क पहने दिखाई दिए थे।
‘द टाइम्स ऑफ इजराइल’ समाचार पत्र ने बताया कि इससे पहले, बेनेट ने रविवार को यहां अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी और उस समय उन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था। उसने बताया कि इसके बाद ब्लिंकन ने नेगेव शिखर सम्मेलन के लिए इजराइल के दक्षिण में उड़ान भरने से पहले फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बातचीत की थी।
ब्लिंकन ने नेवेद शिखर सम्मेलन में संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद, बहरीन के विदेश मंत्री डॉ अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जायानी, मोरक्को के विदेश मंत्री नासिर बौरिता और मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी से मुलाकात की। रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री बेनेट को शनिवार को भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए उड़ान भरनी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह यात्रा उनके संक्रमित पाए जाने के बाद रद्द की जाएगी या नहीं। इस बीच, इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। (एजेंसी इनपुट के साथ)