ipl-2020-dc-vs-rcb-playing-11-squad-head-to-head-pitch-report

आज शाम 7:30बजे आईपीएल T20, 2020 (IPL T20, 2020 ) के 55 वां मैच होगा।

Loading

-विनय कुमार

आज शाम 7:30बजे आईपीएल T20, 2020 (IPL T20, 2020 ) के 55 वां मैच होगा। आज की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  के बीच शेख ज़ाएद स्टेडियम, अबुधाबी, UAE (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi, United Arab Emirates) में होगी। आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी वो ‘प्ले-ऑफ’ (PLAY-OFF, IPL 2020) यानी ‘अंतिम 4’ की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हो जायेगी।  

पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर जाने का मायने ये है कि, आज कि जीतने वाली टीम को पहला क्वालिफायर मैच (FIRST QUALIFIER MATCH ) खेलने का मौका मिलेगा। आज का मैच का विक्रमादित्य कौन बनेगा, ये बताना फिलहाल मुश्किल है, क्योंकि क्रिकेट संभावनाओं का खेल है। किस खिलाड़ी का बल्ला खूब बोल जाएगा या किस गेंदबाज़ कि गेंद कितना कमाल कर जाएगी ये वक़्त पर निर्भर करता है, साथ ही किस्मत का बड़ा रोल होता है।  

हां, एक विडंबना ये देखने में ज़रूर आई है कि दोनों ही टीमें अपनी हाल पिछली कुछ भिड़ंत लगातार हारती आई है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) जहां लगातार चार मैच हार चुकी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भी हार की हैट्रिक हो चुकी है। आज का मैच अबू धाबी में होगा, जिस मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिकॉर्ड अच्छा रहा  है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अबकी सीज़न में खेले अपने 3 में से 2 मैच  पर जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) इस मैदान पर 3 मैच खेली और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।  

ऐसे में मानसिक तौर पर ‘एंग्री यंग मैन’ कप्तान विराट कोहली की टीम का दबाव ज़रूर मैच शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स पर बना रहेगा।  आज की भिड़ंत जीतने वाली टीम जहां ‘प्ले-ऑफ’ (PLAY-OFF) में बस इस जीत के साथ सीधे पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम को बचे हुए एक और मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा। क्योंकि, तब 14-14 अंक रखने वाली टीमों के पास ‘नेट रन रेट’ काउंट करेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से बेहतर करने और ज़्यादा रन बनाने की उम्मीद होगी। मिडल आर्डर ने टीम को अपने निराशाजनक प्रदर्शन से चिंतित ज़रूर किया है। ऐसे में मोइन अली की टीम में वापसी होगी या फिर शिवम दुबे को मौका दिया जाएगा? ये भी देखने वाली बात होगी।  दूसरी तरफ़ दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ़ से भी ‘प्लेइंग इलेवन’ (PLAYING XI) में बदलाव की संभावना है। आज के बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में प्रवीण दूबे की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया भी जा सकता है, या फिर, प्रवीण दूबे पर भी टीम अपना भरोसा दिखाएगी। ये भी देखने वाली बात होगी।  

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (PLAING XI ):   

दिल्ली कैपिटल्स (DC) : 

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिम्रोन हेटमेयर, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, प्रवीण दुबे / अक्षर पटेल, आर अश्विन, एनरिक नॉर्खिया।  

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):     

देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, गुरकीरत सिंह / शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना / मोइन अली, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी।