
बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ‘अंतिम-द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में वह नेगेटिव रोल में दिखाई दे रहे है। बॉक्स ऑफिस पर आयुष की यह फिल्म ताबड़तोड़ बिजनेस करती नजर आ रही है। फिल्म सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी अहम किरदार में दिखाई दिए। ‘अंतिम’ में उनका किरदार सीख पुलिस ऑफिस पर है। फिल्म रिलीज के बाद आयुष शर्मा ने एक खुलासा करते हुए सबको चौका दिया है।
आपको बता दें, आयुष रिश्ते में सलमान खान के जीजा लगते है। उन्होंने सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान से शादी की है। दोनों को दो बच्चे आहिल और आयत हैं। आयुष शर्मा ने दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं अपने जीवन में कुछ भी करू इसके लिए सलमान को जिम्मेदार ठहराया जाता है।’
अभिनेता ने कहा कि मैं आपको बताना चाहूंगा कि मेरे पास भी अपना पैसा है और मैं अपने बहनोई सलमान के हैंडआउट्स पर नहीं रहते हैं। बॉलीवुड बबल से बातचीत में आयुष शर्मा ने आगे कहा, “दुर्भाग्य है कि मैं कुछ भी करता हूं इससे सलमान खान का नाम जोड़ा जाता है। मैं बता दूं, मेरे पास भी पैसे हैं, मैं ऐसे नहीं घूम रहा हूं। मेरी इस बात को लेकर हमेशा आलोचना होती है और अब मुझे यह पसंद आ रही है। जब कोई मुझे ट्रोल करता है तो मुझे खुशी होती है। लेकिन अब जब ‘अंतिम’ रिलीज रिलीज हुई और दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। इससे यह भी साबित होता है कि मुझे मेरे जगह धीरे-धीरे मिल रही है। मैं अपनी आलोचना को बहुत स्वस्थ भावना से लेता हूं।’
View this post on Instagram
बात अगर ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की करें तो, इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। देश भर के प्रशंसक फिल्म में उनके प्रदर्शन को लेकर गदगद हैं।