PHOTO-ANI
PHOTO-ANI

Loading

नई दिल्ली: भारत में पहली बार ड्रोन (blood) से ब्लड पहुंचाने की तकनीक विकसित की है। ड्रोन की मदद से ब्लड को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकेगा। यह सुविधा हो जाने से लोगों को भीषण जाम और ट्रैफिक (traffic) से राहत मिल जाएगी। साथ ही आने जाने में लगने वाला समय और पैसा भी बचेगा। फ़िलहाल इसका स्फल परीक्षण किया गया। जल्द ही कुछ शहरों में यह सुविधा देखें को मिलेगी।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल (Dr. Rajeev Behl) ने बताया कि इस ‘i-DRONE’ का उपयोग पहली बार ICMR द्वारा COVID19 महामारी के दौरान अगम्य क्षेत्रों में टीके वितरित करने के लिए किया गया था। आज हम रक्त और रक्त से संबंधित उत्पादों का परिवहन कर रहे हैं। जिन्हें कम तापमान पर रखा जाना चाहिए। 

डॉ. राजीव बहल ने बताया कि प्रयोग के बाद, हमने पाया कि न केवल हम तापमान को बनाए रख सकते हैं। बल्कि परिवहन किए गए उत्पादों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। हमने एंबुलेंस के माध्यम से एक और नमूना भेजा और अगर दो तरीकों का उपयोग करके भेजे गए नमूनों में कोई अंतर नहीं है। तो इस ड्रोन का उपयोग पूरे भारत में किया जाएगा।