Nitin Gadkari
नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

Loading

नयी दिल्ली: सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने विशिष्ट समय अवधि में देश के विभिन्न राजमार्गों पर टोल प्लाजा (Toll Plaza) हटाने की कोई घोषणा नहीं की है। लोकसभा में हेमंत तुकाराम गोडसे, गजानन कीर्तिकर और कलाबेन मोहनभाई देलकर के प्रश्न के लिखित उत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने यह जानकारी दी।

सदस्यों ने पूछा था कि क्या सरकार ने देश के विभिन्न राजमार्गों पर टोल प्लाजा हटाने की कोई घोषणा नहीं की है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, ‘‘ जी नहीं। राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रहण का निर्धारण) नियम 2008 के अनुसार, उपयोगकर्ता शुल्क प्लाजा को हटाने/बंद करने का कोई प्रावधान नहीं है।”

उन्होंने बताया कि रियायती समझौते के अनुसार, अधिसूचित शुल्क रियायती समझौते की समाप्ति तक रियायतग्राही द्वारा एकत्र किया जाता है। इसके बावजूद मौजूदा उपयोगकर्ता शुल्क नियमों के प्रावधानों के अनुसार केंद्र सरकार के कार्यकारी प्राधिकारी द्वारा उपयोगकर्ता शुल्क एकत्र किया जाता है।(एजेंसी)