OPERATION-KAVERI

Loading

नई दिल्ली. जहां एक तरफ अमेरिका और सऊदी अरब की तमाम कोशिशों के चलते अगले 72 घंटे तक सूडान (Sudan) में जारी भयंकर सिविल वॉर थमा रहेगा। वहीं दूसरी तरफ, भारत द्वारा यहां 4 हजार भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) शुरू हो चुका है।

मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, पहले बैच में 278 भारतीयों को नेवी के जहाज INS सुमेधा से सूडान पोर्ट से सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंचाया गया है। इसके बाद 148 और 135 भारतीयों के दो अलग-अलग बैच को भारतीय वायु सेना के C-130J एयरक्राफ्ट से जेद्दाह पहुंचाया गया। इस तरह अब तक 561 भारतीय जेद्दाह पहुंच चुके हैं। वहां से इन नागरिकों को जल्द ही एयरलिफ्ट कर वापस भारत लाया जाएगा।

गौरतलब है कि, सूडान में पैरामिलिट्री फोर्स (RSF) और सेना के बीच बीते 10 दिन से खुनी जंग जारी है। यहां दोनों ग्रुप ही सत्ता पर अपना कब्जा करना चाहते हैं। इस भयंकर जंग में 416 लोगों और सैनिकों की मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए भारत समेत कई देश वहां से अपने नागरिकों को तुरंत ही निकाल रहे हैं।

वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्धसैनिक बल सूडान की राजधानी खार्तूम में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कब्जा करने की पुरजोर कोशिश में है। बताया जा रहा है कि यहां फंसे विदेशी नागरिकों में लगभग 3,000 अकेले भारतीय समुदाय के लोग हैं। यहां हिंसा में केरल के अल्बर्ट ऑगस्टाइन (48) की गोली लगने से पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसे में फिलहाल यह ऑपरेशन बहुत ही ज्यादा संजीदा और खतरनाक हो गया है।