Vande Bharat
File Photo

Loading

नई दिल्ली: आज यानी 12 मार्च मंगलवार को देश में सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) नया रिकॉर्ड बनाने वाली है। जी हां, अब जल्द ही इन ट्रेनों की संख्या 50 होने वाली है। आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, जिसके बाद इन ट्रेनों की सह्नादार हाफ सेंचुरी पूरी हो जाएगी। 

जानकारी हो कि, फिलहाल देश में 40 वंदे भारत ट्रेनें देश के अलग-अलग रूट्स पर चल रही हैं। ऐसे में आज जिन ट्रेनों को PM हरी झंडी दिखाने वाले हैं इनमें लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, कलबुर्गी-बेंगलुरु, रांची-वाराणसी और खजुराहो-दिल्ली शामिल हैं।

आज प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंगलुरु सेंट्रल से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल तक विस्तारित वंदे भारत सेवा और नयी कोल्लम-तिरुपति एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे। यह भी बताते चलें कि, चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूरु ट्रेन इस खंड पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इस मार्ग पर पहली ट्रेन की शुरुआत 2022 में की गई थी। ट्रेन संख्या 20664 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-एसएमवीटी बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 09:15 बजे चेन्नई से प्रस्थान करेगी और कटपाडी व कृष्णराजपुरम में रुकने के बाद मंगलवार को 14:20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। हालांकि, नियमित सेवा 14 मार्च को ही शुरू होगी, क्योंकि यह बुधवार को नहीं चलती है। 

इसके अलावा, प्रधानमंत्री आज ओडिशा में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पूर्वी तटीय रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक मोहेश कुमार बेहरा ने कहा, ” प्रधानमंत्री ओडिशा में 274 रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जानकारी हो की भारतीय रेल राष्ट्रीय परिवहन का प्रमुख माध्यम होने के साथ ही साथ भारत के ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का भी जरूरी हिस्सा है। ऐसे में रेलवे में वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत स्टेशन स्कीम के चलते अब काफी बदलाव आ चुके हैं।