ind vs wi t20 series-rohit-sharma-will-be-available-for-the-last-2-t20-vs-west-indies-both-team-members-have-cleared-the-visa-issues-of-us
File Photo

Loading

-विनय कुमार

भारतीय टीम वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार, 27 जुलाई को खेला जाएगा। India vs West Indies 1st ODI 2023 मैच Kensington Oval Barbados मैदान में होगा। आइए जानें भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच अब तक खेले गए एकदिवसीय मैचों के हेड टू हेड आंकड़े। 

India vs West Indies ODI head to head आंकड़े

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास इस बात का गवाह है कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अब तक कुल 23 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। जिसमें 15 सीरीज में भारत ने जीत हासिल की। आपको याद दिला दें कि साल 2006 में खेली गई वनडे सीरीज में आखिरी बार वेस्ट इंडीज़ ने टीम इंडिया को हराया था। जबकि, उसके बाद अब तक खेली गई अभी 12 वनडे सीरीज में भारत ने जीत का तिरंगा फहराया है।

आंकड़े बताते हैं कि अब तक खेली गई कुल 23 वनडे सीरीज में कुल मिलाकर 139 मैच खेले गए। जिसमें भारत ने 70 जीते और 63 मैचों में वेस्ट इंडीज की झोली में जीत गई। 2 मैच टाई रहे और 4 मुकाबले बेनतीजा रहे।

भारत ने अपने देश में 32 मुकाबले जीते। वहीं, वेस्ट इंडीज़ ने अपने देश में टीम इंडिया को 20 मुकाबलों में शिकस्त दी।