Arvind Kejriwal
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पांच बड़े बाजारों के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली की पांच बाजारों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन बाजारों में कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कीर्ति नगर शामिल हैं। इन्हें चरणबद्ध तरीके से नया रूप दिया जाएगा। जिस वजह से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    बाजारों का री-डेवलपमेंट किया जाएगा

    सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी दिल्ली के कई बाजार ऐसे हैं जो बहुत मशहूर हैं। एक-एक बाजार की अपनी पहचान है और अपनी कहानी है।  दिल्ली में करीब साढ़े तीन लाख दुकानें हैं और यहां करीब आठ लाख लोग काम करते हैं।  हमने बजट के दौरान वादा किया था कि दिल्ली के बाजारों का री-डेवलपमेंट किया जाएगा। इन बाजारों में सड़कें ठीक की जाएगी।  इसके अलावा सीवर, पानी, पार्किंग और खूबसूरती पर ध्यान दिया जाएगा, साथ ही इन मार्केट्स की ब्रांडिंग की जाएगी।’

    बाजारों की विदेश में ब्रांडिंग की जाएगी

    उन्होंने आगे कहा, ‘हमने कहा था कि इन बाजारों की देश और विदेश में ब्रांडिंग की जाएगी। फेज वन में हम पांच बाजार ले रहे हैं और ये पांच बाजार कौनसे होंगे, ये हमने एसी कमरे में बैठकर तय नहीं किया है। ये हमने लोगों के साथ मिलकर तय किया कि पहले फेज में कौन कौन से बाजारों को शामिल किया जाएगा।’

    सीएम ने यह भी कहा, ‘हमारे पास करीब 49 मार्केट एसोसिएशन के लेटर आए और उनमें करीब 33 मार्केट्स थीं. इसके बाद हमने आठ मेंबर सिलेक्शन कमेटी बनाई, जिसमें अधिकारी और मार्केट एसोसिएशन के लोग भी थे।’