Bus Accident on Samruddhi Mahamarg

Loading

कारंजा लाड (त.सं). नागपुर से पुणे जा रही एक निजी ट्रैव्हल्स का कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले समृद्धि महामार्ग पर फिर से दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में 24 यात्री घायल हो गये. यह दुर्घटना 1 फरवरी की बीच रात घटी. दुर्घटना में ज्यादा तर घायल वर्धा, नागपुर के निवासी है. सभी घायलों का स्थानीय उप जिला अस्पताल में प्रथमोपचार कर आगे के उपचार के लिये उन्हें रेफर किया गया है.

पूजा ट्रैव्हल्स की एमएच 40 बीएफ 9966 की आलिशान बस समृद्धि महामार्ग पर से जाते समय आगे चल रहे एक ट्रक के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से ट्रक चालक ने जोरदार ब्रेक दबाया तो निजी ट्रैव्हल्स ट्रक पीछे से ट्रक से भिड़ गई. जिससे बस का अगला हिस्सा चकनाचूर होकर बस में सवार राजेंद्र यादव, समीर अदलाबादकर, शुभम मेघारे, दिलीपकुमार चव्हाण, पूजा तायडे, सभी निवासी नागपुर, विशाल केतकर, खुश मिश्रा, प्रिया मून, हेमंत फुलवाणी, प्रतीक्षा नासरे, सभी निवासी वर्धा, नरेंद्र कटरे गोंदिया, नीलेश वानखडे अकोला, निर्मला तायडे पुणे, रोहन तोडकर, प्रियंका तोडकर सांगली, रुपेश घोनमोड चंद्रपुर, पंचशीला भगत संभाजीनगर, मच्छिंद्रनाथ भुतकर हिंगणघाट, वैभव शिवणकर भंडारा, वेदांत कांबले धामणगांव, कृष्णप्रकाश मिश्रा मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, सुवर्णा माली सांगली, सूरज बावणे चंद्रपुर), निखिल तुरकर तुमसर आदि घायल हो गए हैं.

घटना कि जानकारी मिलते ही 108 लोकेशन समृद्धि महामार्ग कारंजा आदि स्थानों से एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिये कारंजा उपजिला अस्पताल पहुंचाया. इस समय पुलिस उपनिरीक्षक मधुकर राठोड़, पुलिस कॉन्स्टेबल आडे, फायर टीम सुमित डोनेकर, शुभम चव्हाण, वैभव कुंठे,  बालकृष्ण सावंत, गजानन सोनवणे तथा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के 112 टीम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. चिकित्सा अधिकारी डा़. जाधव ने घायलों पर प्रथम उपचार कर उन्हें आगे के उपचार के लिये अकोला, अमरावती और वर्धा रेफर किया.