Illegal Sand

    Loading

    शिरजगांव कसबा (सं). चांदुर बाज़ार तहसील के तहसीलदार धिरज स्थुल ने अवैध रेत व मुरुम तस्करी को रोकने के लिए पथक गठित कर मुहिम छेड़ी है. इस क्रम में बुधवार की रात करीब 10 बजे शिरजगांव कसबा क्षेत्र के सर्फापुर बस स्टैंड के पास से गुजर रहा अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया.

    जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर (एमएच 27 एएल1894) से अवैध रेत ढुलाई की जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम सर्फापुर  के पास से गुजर रहे ट्रैक्टर को रोका. जिसमें अवैध रेत भरी दिखाई, जिसको तत्काल पुलिस स्टेशन से संपर्क कर ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया. जिसमें चालक संदिप बलीराम काले (पाला) व वाहन मालक अश्विन देविदास ढोले (शिरजगांव कसबा) के खिलाफ कार्रवाई की गई.

    इस कार्यवाही को मंडल अधिकारी राजेश व्यवहारे, पटवारी भरत पर्वतकर, पटवारी प्रफुल पटिल, पटवारी संकेत घोरपड़े, पंकज सुपट्ट्यान, कोतवाल रामदास राऊत ने कार्रवाई की.