
बुलढाना. शहर से सटे राजुर घाट में 55 यात्रियों को लेकर जा रही बस में खराबी आने के कारण बस पलट गई. इसमें यात्रियों के साथ छात्र भी सवार थे. यह घटना मंगलवार की सुबह घटी. मिली जानकारी के अनुसार मोताला से बुलढाना की ओर आ रही एसटी बस (क्र.एमएच-06 एस-8375) मंगलवार की सुबह निकली थी.
शहर से सटे राजूर घाट परिसर में घाट में चढ़ते समय बस का एक्सल टूट गया. जिससे बस पीछे पीछे आने लगी. यह देख एसटी के चालक ने ब्रेक लगाए जिससे बस असंतुलित होकर पलट गई. इस बस में लगभग 55 यात्री सवार थे. जिसमें कई छात्र का समावेश है. यह छात्र आज स्कूलों की ओर आ रहे थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही बुलढाना शहर में खलबली मच गई. सूचना मिलते ही एस.टी. विभाग के अधिकारियों ने सहायता के साथ राजुर घाट में कुच किया. इस समय बड़ी घटना टलने से सभी ने राहत की सांस ली.
40 यात्री घायल
बस में छात्रों सहित कुल 55 यात्री थे, जिनमें से 40 यात्रियों को मामूली चोटे आई. जिन्हें घटना के बाद तत्काल एम्बुलेंस में सवार कर जिला सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया.
एसटी बसें हुई भंगार
बुलढाना डिपो में एसटी बसों की हालत खास्ता हो गई है. कई बार डिपो की बसें रास्ते में ही दम तोड़ती नजर आती है. जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस प्रकार की घटनाएं लगातार होने से यात्रियों में गहरी नाराजगी है.
विधायक पुत्र ने लगाई घटना स्थल पर दौड़
बुलढाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक संजय गायकवाड़ के पुत्र मृत्युंजय गायकवाड़ उसी परिसर में थे, उन्हें घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल घटना स्थल पर दौड़ लगाई. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने घायलों को अस्पताल में पहुंचाने के लिए तत्काल एम्बुलेंस बुलाई. वहीं दूसरी ओर जिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को फोन पर यह जानकारी देकर घायलों को तत्काल उपचार देने के मांग की. इस समय उनके साथ बोराखेड़ी के थानेदार गीते, मोताला तहसील के शिवसेना संपर्क प्रमुख ज्ञानेश्वर वाघ, धर्मवीर युथ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष पृथ्वीराज गायकवाड़, युवा सेना शहर प्रमुख श्रीकांत गायकवाड़, दीपक तुपकर, ज्ञानेश्वर खांडवे, सचिन कोठाले, शुभम दांडगे, करण हिवाले, विकी राउत, कृष्णा राउत, मयूर राउत, सागर राउत, सागर राठोड, राम राठोड, संतोष तिवारी, आदित्य उदयकर आदि उपस्थित थे.