बहुजन समाज पार्टी ने दी तहसील पर दस्तक, तहसील की समस्या हल करने की मांग

    Loading

    सिरोंचा. सिरोंचा तहसील की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया. वहीं तहसीलदार को तहसील की विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही तहसील की समस्या हल कर तहसीलवासियों को राहत देने की मांग की गई. उक्त मोर्चा प्रदेश सचिव रमेश मड़ावी, जिलाध्यक्ष शंकर बोरकुटे, जिला प्रभारी गणपत तावाड़े, विधानसभा अध्यक्ष खुशाल डोंगरे के नेतृत्व में निकाला गया.

    तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में कहां गया कि, सिरोंचा-आलापल्ली-आष्टी यह 153 क्रमांक के राष्ट्रिय महामार्ग का कार्य तत्काल शुरू करने, तेंदूपत्ता व बांस पर आधारित उद्योग निर्माण करने, तहसील प्रशासन में पड़े रिक्त पदों का ेभरने, बेरोजगारों को उद्योग करने का मौका दे, किसानों को बीज,खाद समय के पहले उपलब्ध कराने, अतिक्रमणधारकों के लिये तीन पीढ़ीयों की शर्त खारिज कर जमीन के पट्टे तत्काल देने समेत विभिन्न मांगों का समावेश है. आंदोलन में जिला उपाध्यक्ष शंकर धारणे, जिला संयोजक कैलाश कोंडागुर्ले, सत्यम कुमरी, सादीक शेख, राजेश कुमरी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.