
- गांव के विकास के लिए एकजुट हुए ग्रामीण
- सरपंच को सौंपा विभिन्न मांगो का ज्ञापन
गड़चिरोली. अहेरी तहसील के अनेक गांवों में सुविधाओं का अभाव है. जिससे ग्रामीणों को सुविधा विहिन दयनीय जीवनयापन करना पड़ रहा है. इसी तरह अहेरी तहसील के खांदला ग्राम पंचायत अंतर्गत आनेवाला रायगट्टा गांव भी है. इस गांव में सुविधाओं का अभाव होने से समस्याओं का अंबार लगा है. जिससे ग्रामीणों को विभिन्न समस्याओं से जुझते हुए जीवनयापन करना पड़ रहा है. गांव की समस्याओं को लेकर अब ग्रामीण एकजुट हुए है. जिससे गांव की समस्याएं हल करने गांव में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग का ज्ञापन सरपंच को सौंपा है. जिससे गांव के विकास को लेकर ग्रामीणों में अलख जगी दिखाई दे रही है.
अहेरी तहसील के खांदला ग्राम पंचायत अंतर्गत आनेवाले रायगट्टा गांव में एक भी विकासकार्य नहीं दिखाई देता है. गांव में सड़क, शुद्ध पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं का अभाव है. जिससे ग्रामीणों को दयनीय जीवनयापन करना पड़ रहा है. निरंतर समस्याओं से जुझते नागरिकों में विकास की अलख जग रही है. जिससे ग्रामीण गांव के विकास के नाम पर एकजुट हुए है.
गांव का विकासकार्य करने की ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है, जिससे ग्राम पंचायत प्रशासन का गांव की समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण करने के लिए ग्रामीण एकजुट हुए है. जिससे ग्रामीणों ने मिलकर ग्रामीणों ने खांदला ग्राम पंचायत की सरपंच सुमन आलाम को मांगो का ज्ञापन सौंपकर समस्याएं हल करने की गुंहार लगाई है. इस संदर्भ में मांगो का ज्ञापन पंस के गुटविकास अधिकारी तथा जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी भेजी है.
ज्ञापन सौंपते समय सुचिता भंडारवार, कविता कोलावार, सौंदर्य कोलावार, राजन्ना निलमवार, सत्यनारायण येतमवार, श्याममुर्ती मारशेट्टीवार, नागेश चिंतावार, श्रीनिवास अग्गुवार, नारायण चिटकाला, हनमंतु येतमवार, चंद्रराव अल्लमवार, स्वामी पत्तीवार, रमेश जाकेवार, शंकर कोलावार, राजेश कर्णेवार, तिरूपती ओडनालवार, श्रीनिवास ओडनालवार, रविंद्र भंडारवार, तुकाराम आलाम समेत आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
इन मांगो का समावेश
सरपंच आलाम को सौंपे ज्ञापन में गांव के मुख्य अंतर्गत सड़क का सिमेंट कांक्रीटीकरण करना, नालियों का निर्माण करने, गांव के बिजली खम्भो पर एलईडी बल्ब लगाने, सार्वजनिक तथा निजी कुओं में ब्लिचिंग पाऊडर डालने, सार्वजनिक वाचनालय का निर्माण करने, खेत की ओर जानेवाले पगडंडी का निर्माण करना, पात्र लाभार्थियों को घरकुल तथा शौचालय को मंजूरी देने, गांव में सार्वजनिक शौचालय निर्माण करना, गांव के युवकों के लिए क्रिडा मैदान उपलब्ध करने, ढोरफोडी की जगह निश्चित कराना, जिप स्कूल को डीजिटल साहित्यों की आपूर्ति करने, गांव में नियमित छिडकांव करने, बेरोजगार युवकों को कौशल्य प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराना आदि मांगो का समावेश है.