Gondia News: गोंदिया में मची सनसनी, दिवाली की रात युवक की हत्या, 3 आरोपी फरार

Loading

गोंदिया. गोंदिया में दिवाली के दिन व्यस्त रेलटोली परिसर के गुजराती स्कूल के सामने दोपहिया वाहन को कट मारने को लेकर हुए विवाद के बाद देर रात तीन लोगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक का नाम आंबाटोली निवासी अर्पित उर्फ बाबू ओमप्रकाश उके (23) बताया गया है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने इस युवक के हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है.

दिवाली की रात शहर के रेलटोली परिसर में सनसनीखेज वारदात हुई. रामनगर थाने के पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के अनुसार घटना 12 नवंबर की रात करीब 11.15 से 11.30 बजे रेलटोली इलाके में गुजराती स्कूल के सामने चौपाटी के पास हुई. आंबाटोली निवासी मृतक अर्पित उर्फ बाबू ओमप्रकाश उके (23) अपने दोस्त राहुल डहाट के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी ट्रिपल सीटर बाइक पर आ रहे आरोपी ने उसके बाइक को कट मार दिया. जिससे उनके बीच विवाद शुरू हो गया.

इसी विवाद में तीनों ने मिलकर अर्पित उर्फ बाबू ओमप्रकाश उके पर धारदार हथियार से वार किया. जिसमें उसकी आंतें चाकू से कटने से वह लहूलुहान हो गया. रामनगर पुलिस अर्पित को उठाकर गोंदिया जिला सामान्य अस्पताल ले गई. जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर तीन फरार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. रामनगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले ने जानकारी दी है कि रामनगर पुलिस थाने की ओर से तीन फरार आरोपियों की गहन तलाश की जा रही है. इस घटना के चलते शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

आरोपियों की तलाश में 2 टीमें रवाना

दिवाली की रात सड़क पर हुई हत्या से शहर में हड़कंप मच गया है. हर तरफ पटाखों की आवाज के बीच हुए इस हत्याकांड ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है. उधर, इस घटना के चलते पुलिस व्यवस्था अलर्ट मोड पर आ गई है और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम जिले के सरकारी केटीएस जिला सामान्य अस्पताल में कराया गया. इस बीच फरार तीन आरोपियों की तलाश के लिए रामनगर पुलिस की ओर से दो टीमें रवाना की गई हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है.