Gold Coin, Navi Mumbai, Maharashtra
File Photo

Loading

ठाणे: सस्ती दर पर सोने के सिक्के (Gold Coins) दिलाने का वादा कर दो लोगों ने नवी मुंबई (Navi Mumbai) के एक व्यक्ति से कथित तौर पर 1.05 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि नीरज खंडागले और नीतू कदम नाम के आरोपियों ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और उसे बताया कि गोवा में सोने के सिक्कों से भरा एक बर्तन मिला है तथा यह सस्ती दर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने मार्च 2022 और जुलाई 2023 के बीच कई किस्तों में आरोपियों को 1.05 करोड़ रुपये का भुगतान किया। उन्होंने बताया कि पूरा भुगतान करने के बावजूद शिकायतकर्ता को सोना नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि पनवेल पुलिस ने बृहस्पतिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। (एजेंसी)