Date issued for train ticket refund as per the time table-canceled train date
File Pic

    Loading

    नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे नागपुर मंडल में  प्री- इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 68 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसकी वजह से 6 से 16 अगस्त तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

    रेलवे सूत्रों के अनुसार, 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू, 08744, इतवारी-गोंदिया, 08756  इतवारी-रामटेक मेमू, 08751, रामटेक-इतवारी मेमू, 08754  इतवारी- रामटेक, 08755, रामटेक-इतवारी मेमू, 08741  दुर्ग-गोंदिया स्पेशल, 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल 9 से 14 अगस्त, 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल 9 से 13 अगस्त, 08268  इतवारी- रायपुर 10 से 14 अगस्त, 18239 कोरबा- इतवारी 7 से 13 अगस्त, 18240 इतवारी-बिलासपुर,12855 इंटरसिटी 6 से 13 अगस्त, 12856 इंटरसिटी 8 से 14 अगस्त तक कैंसिल रहेगी. 

    इसी प्रकार 11754 रीवा-इतवारी 8,10 और 13 अगस्त, 11753 इतवारी-रीवा 9,11 और 14 अगस्त, 18109 टाटा-इतवारी 5 से 12 अगस्त, 18110 इतवारी-टाटा 7 से 14 अगस्त, 12771 सिकंदराबाद-रायपुर 8,10 और 12 अगस्त, 12772 रायपुर- सिकंदराबाद 9,11 और 13 अगस्त, 18030 शालीमार एक्सप्रेस,  18029 शालीमार एक्सप्रेस 8 से 13 अगस्त, 22846 हटिया- पुणे 8 और 12 अगस्त, 22845 पुणे -हटिया 10 और 14 अगस्त, 20813 पुरी- जोधपुर 10 अगस्त, 20814 जोधपुर-पुरी 13 अगस्त, 20845 बिलासपुर- बीकानेर 6 और 11 अगस्त, 20846 बीकानेर-बिलासपुर 9 और 14 अगस्त, 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी 8 और 9 अगस्त, 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर 11 और 13 अगस्त, 22620 तिरुनेलवेली- बिलासपुर 7 अगस्त, 22619 बिलासपुर- तिरुनेलवेली 9 अगस्त, 22815 बिलासपुर- एर्नाकुलम 8 अगस्त, 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर 10 अगस्त, 13425  मालदा –सूरत 6 और 13 अगस्त, 13426 सूरत-मालदा.

    8 और 15 अगस्त, 20823 पुरी-अजमेर 8 और 11 अगस्त, 20824 अजमेर-पुरी 11 और 16 अगस्त, 12767 नांदेड़-संतरागाछी 8 अगस्त, 12767 संतरागाछी- नांदेड़ 10 अगस्त, 12807 समता एक्सप्रेस 6,7,9,10 और 11 अगस्त, 12808 समता एक्सप्रेस 8,9,11,12 और 13 अगस्त, 22894 हावड़ा-साईंनगर 11 अगस्त, 22893 साईंनगर-हावड़ा 13 अगस्त, 12849 बिलासपुर-पुणे 11 अगस्त, 12850 पुणे-बिलासपुर 12 अगस्त, 22905 ओखा-शालीमार 7 अगस्त, 22906 शालीमार-ओखा 9 अगस्त, 12145 एलटीटी- पुरी 7 अगस्त, 12146 पुरी-एलटीटी 9 अगस्त, 18237 कोरबा- अमृतसर 9 से 13 अगस्त, 18238 अमृतसर-कोरबा 7 से 12 अगस्त, 12812 हटिया-एलटीटी 12 और 13 अगस्त, 12811 एलटीटी- हटिया 14 और 15 अगस्त, 22648 कोच्चुवेली-कोरबा 8 और 11 अगस्त, 22647 कोरबा-कोच्चुवेली 10 और 13 अगस्त, 22973 गांधीधाम-पुरी 10 अगस्त, 22974 पुरी-गांधीधाम 13 अगस्त, 12905 पोरबंदर-शालीमार 10 और 11 अगस्त, 12906 शालीमार-पोरबंदर 12 और 13 अगस्त, 12810 मेल हावड़ा 8 से 13 अगस्त, 12809 मेल मुंबई, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा,12130 आज़ाद हिन्द, 12129 आज़ाद हिन्द 8 से 13 अगस्त, 12101 एलटीटी-शालीमार 6,8 और 9 अगस्त, 12102 शालीमार-एलटीटी 8,10 और 11 अगस्त को कैंसिल रहेगी. 

    ये ट्रेनें नागपुर से शुरू और समाप्त होंगी

    इसके अलावा 4 गाड़ियों को अपने गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा. 8 से 13 अगस्त तक 2105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन पर ही समाप्त होगी. 9 से 14 अगस्त तक 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही प्रारंभ होगी. 7 से 12 अगस्त तक 11039 कोल्हापुर -गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन पर समाप्त होगी. 9 से 14 अगस्त तक 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी.