
नागपुर. अगर आप रात के समय स्लीपर कोच में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो अपने सामान को लेकर सतर्क जरूर हो जाएं. क्यों कि रात के समय स्लीपर कोच की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे रहती है. इन कोचों में बिना रिजर्वेशन वाले लोग भी यात्रा करते हैं. चंद ट्रोनों को छोड़ दिया जाए तो रात के समय टिकट चैक करने के लिए कोई नहीं आता. जिससे सामान चोरी का खतरा बढ़ जाता है. ये बिना रिजर्वेशन वाले लोग जहां सीट खाली दिखते हैं वहीं कब्जा जमा लेते हैं. साथ ही अधिकतर लोग ग्रुप के रूप में चलते हैं. जिससे झगड़ा होने पर हावी हो सकें.
बता दें कि लोग ट्रेन में रिजर्वेशन इसलिए कराते हैं ताकि सुरक्षित तरीके से मंजिल तक पहुंच सकें. लोग यात्रा के दौरान जो सामान लेकर जाते हैं, वो इस आशा के साथ लेकर आते हैं कि वो सुरक्षित है. लेकिन रात के समय ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था खासकर नॉन एसी स्लीपर कोच में बेहद खराब रहती है. इसी कारण प्रतिदिन चोरी की घटनाएं घटित होती हैं.
सिर्फ एसी कोच ही ऐसे हैं जहां यात्रियों का सामान कुछ हद तक सुरक्षित रहता है. इन कोचों में टीसी सजग रहने के साथ ही यात्रियों की गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखते हैं. इसी कारण बिना टिकट वाले लोग ज्यादातर नॉन एसी कोच में ही सफर करते हैं.