प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो

Loading

नागपुर. तेंदुए को जहर देकर मारने वाले एक आरोपी को वन विभाग ने दबोच लिया. पकड़ा गया आरोपी आमनेर, वरुड, अमरावती निवासी शेख नबी शेख गनी शेख (61) बताया गया. गत 29 सितंबर को नरखेड़ वन परिक्षेत्र, खापा उप वन क्षेत्र, वडविहीरा नियत क्षेत्र में मौजा दंतेवाड़ी परिसर के फॉर्म सर्वेक्षण क्र. 139 में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला. वन विभाग की टीम ने जांच शुरू की.

जांच के दौरान दस्ते ने आरोपी को दबोचा. पूछताछ के दौरान आरोपी ने वन विभाग की टीम के समक्ष कबूल किया कि उसने अपनी मृत बकरी पर जहर का प्रयोग किया था. इस कारण तेंदुए की मौत हो गई.

उप वन संरक्षक डॉ. भरत सिंह हाडा के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक काटोल डीएस बागड़े, वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरखेड़ डीएन बल्की, क्षेत्र सहायक खापा एलए टेकाडे, वनरक्षक खापा (वडविहीरा अति) पीबी बारस्कर एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी नरखेड़ के समक्ष पेश किया गया. आरोपी को 2 हफ्तों की मजिस्ट्रेट कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया है.