असामाजिक तत्वों ने किया घरों पर पथराव, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

    Loading

    सिडको : अंबड परिसर के दत्त नगर में रात के समय असामाजिक तत्वों (Anti-Social Elements) ने जमकर हंगामा करते हुए नागरिकों (Citizens) के मकानों (Houses) पर पथराव (Stone Pelting) किया। इस घटना का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस प्रशासन के कामकाज पर नागरिक सवाल उठा रहे है। अंबड पुलिस स्टेशन सिमा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। असामाजिक तत्वों की गुंड़ागर्दी के बारे में पुलिस स्टेशन में शिकायत करने गए नागरिकों को शिकायत दर्ज किए बगैर भगाया जा रहा है। 

    कुछ नागरिकों द्वारा कई बार प्रयास करने के बाद शिकायत ली गई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडिओ के अनुसार अंबड पुलिस स्टेशन सीमा क्षेत्र के दत्त नगर, दाती नगर में 15-20 असामाजिक तत्वों की टोली ने जमकर हंगामा करते हुए नागरिकों के मकानों पर पथराव किया। इसके बाद नागरिक भयभीत हो गए है। इस घटना को लेकर नागरिकों ने अंबड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए परिसर में कानून और सुव्यवस्था की समस्या निर्माण हुई है। 

    पुलिस की लापरवाही से नागरिक परेशान

    अंबड पुलिस स्टेशन सिमा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों की दहशत दिन ब दिन बढ़ रही है, जिसे लेकर अंबड पुलिस स्टेशन के अधिकारी-कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे है, जिसे लेकर अलग-अलग तर्क वितर्क लगाए जा रहे है।