industry

    Loading

    पुणे: पिंपरी-चिंचवड़ शहर (Pimpri-Chinchwad City)एक औद्योगिक शहर के रूप में जाना जाता है। यहां 15 हजार छोटे-बड़े व्यवसाय हैं, लेकिन इनमें से कुछ उद्योगों (Industries) में पिछले 17 घंटे से बिजली ठप होने की तस्वीर सामने आ रही है। 

    दरअसल पिछले 17 घंटे से सेक्टर सात में बिजली न होने का सीधा असर 350 उद्योगों पर पड़ा है। लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष संदीप बेलसरे के मुताबिक, इससे 70 से 80 करोड़ रुपए का नुकसान होने की संभावना है।

    एमआईडीसी में पिछले 17 घंटे से बिजली गुल

    कोरोना के बाद पिंपरी-चिंचवड शहर में औद्योगिक गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली थी। सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन भोसरी एमआईडीसी में बिजली गायब हो रही है। इससे उद्यमी सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं, जिस पर बेलसरे ने नाराजगी जताई है। भोसरी एमआईडीसी के सेक्टर नंबर सात में पिछले 17 घंटे से बिजली गुल है। 

    स्थाई समाधान की मांग

    बिजली गुल होने से उद्योग बंद हैं इसका सीधा असर यह हुआ है कि 350 उद्योग प्रभावित हुए हैं। इससे पहले मार्च माह में भी इसी तरह की बिजली गुल हुई थी। बेलसरे ने इसके स्थायी समाधान की मांग की है।