Veer Savarkar Gaurav Yatra

Loading

पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड शहर बीजेपी (Pimpri-Chinchwad City BJP) की ओर से महाराष्ट्र के समाज सुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के सम्मान में वीर सावरकर गौरव यात्रा (Veer Savarkar Gaurav Yatra) निकाली गयी। चिंचवड़ (Chinchwad) विधानसभा क्षेत्र के हजारों सावरकर प्रेमियों ने हम सावरकर हैं का नारा लगाते हुए इस गौरव यात्रा में भाग लिया। 

वीर सावरकर गौरव यात्रा की शुरुआत शिव वंदना के रूप में रहाटनी चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर सावरकर की वंशज सत्यकी सावरकर, बीजेपी विधायक अश्विनी लक्ष्मण जगताप और सावरकर के वेश में राजेंद्र परदेशी ने माल्यार्पण से की। इस गौरव यात्रा में नादब्रह्म पारंपरिक ढोल ताशा दस्ते, सांगवी की डोनेट सोसायटी की महिलाओं का ढोल लेझिम दल और तुलजा भवानी पुरुष खेल प्रशिक्षण संस्थान सांगवी ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया।  वहीं ज्ञान शिक्षण संस्थान के वारकरी छात्रों ने टाल मृदुंग गायन में भाग लिया। स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के सम्मान में निर्मित चित्ररथ इस यात्रा का विशेष आकर्षण था। सावरकर गौरव यात्रा की सारी योजना और आयोजन चिंचवड विधानसभा विधायक अश्विनी जगताप ने किया। महासचिव एड. मोरेश्वर शेडगे ने उन्हें सहयोग दिया। 

उत्साह के साथ निकली यात्रा 

बीजेपी के शहर अध्यक्ष और विधायक महेश लांडगे, पूर्व महापौर उषा उर्फ माई ढोरे, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी धनंजय गावडे, नितीन वाटकर, सावरकर सामाजिक संस्था के श्रीनिवास कुलकर्णी, शिवसेना के जिला प्रमुख बालासाहेब वाल्हेकर, शहरप्रमुख निलेश तरस, प्रहार संगठन के शहर अध्यक्ष संजय गायके, पूर्व सदन नेता नामदेव ढाके, स्थायी समिती के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र राजापुरे, पूर्व उपमहापौर झामाबाई बारणे, प्रदेश सदस्य संतोष कलाटे, चंद्रकांत नखाते, संगठन महासचिव अमोल थोरात, भाजयुमो के शहराध्यक्ष संकेत चौंधे, महिला मोर्चा शहराध्यक्षा उज्वला गावडे, सांगवी-किवले मंडलाध्यक्ष विनोद तापकीर, चिंचवडगाव-किवले मंडलाध्यक्ष योगेश चिंचवडे, पूर्व नगरसेविका सुनिता तापकीर, उषा मुंढे, आरती चौंधे, सविता खुले, शारदा सोनावणे, निर्मला कुटे, नीता पाडले, अश्विनी चिंचवडे, वैशाली जवलकर, पूर्व नगरसेवक शशिकांत कदम, हर्षल ढोरे, संदिप कस्पटे, विनायक गायकवाड, सुरेश भोईर, बाबा त्रिभुवन, राजेंद्र गावडे, सचिन साठे, महेश जगताप, संदिप नखाते, गोपाल मालेकर, संदिप गाडे के साथ बीजेपी, शिवसेना और महायुति के घटक दलों के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।