accident
File Photo

    Loading

    कारंजा-घाड़गे (सं). स्कूली विद्यार्थियों को ले जा रहा आटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया़ इस हादसे में आटो में सवार चार छात्राए गंभीर रूप से घायल हुई़ उक्त हादसा गुरुवार की सुबह 11 बजे टोल नाके के समीप घटा़ घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया़ छात्राओं की हालत नाजुक बताई गई. 

    बता दें कि पिछले डेढ़ माह से एसटी बसों की हड़ताल चल रही है़ इससे ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली विद्यार्थी निजी वाहन अथवा आटो से शहर में पहुंच रहे है़ं इसमें उनकी जान की जोखिम भी बढ़ गई है़ आये दिन निजी वाहनों के हादसे घट रहे हैं, इसमें स्कूली विद्यार्थी घायल हो रहे है.

    कालेज से राजनी गांव लौट रही थी

    ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थी कारंजा में स्कूल, कालेज के लिए आते है़ं पश्चात उन्हीं वाहनों से वापस लौटते है़ं गुरुवार की सुबह 11 बजे शहर के माडेल कनिष्ठ महाविद्यालय की कुछ छात्राएं राजनी की ओर जा रही थी़ ओरिएंटल पाथ-वे के डिवाइडर से चालक का नियंत्रण छूटने से आटो क्रमांक एमएच 32 ए 4686 टकराया़ आटो ने दो पलटी खाने से इसमे सवार छात्राए गंभीर रूप से घायल हुई़ घायलों में करिष्मा चौधरी, हेमा चोपडे, कल्याणी गाड़गे व रसिका आत्राम का समावेश है.

    घायलों को नागपुर के अस्पताल में किया रेफर

    सभी राजनी की निवासी बताई गई़ उन्हें गंभीर हालत में कारंजा के उपजिला अस्पताल में लाया गया़ जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को नागपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया़ हादसाग्रस्त आटो राजनी निवासी अविनाश पठाडे चला रहा था़  हादसे के बाद परिसर में खलबली मच गई थी़ प्रकरण में कारंजा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी़  खबर लिखे जाने तक छात्राओं की हालत नाजुक बताई गई.