Tadas

  • सांसद तडस ने दिए निर्देश, संसद सदस्य केंद्रीय रास्ता सुरक्षा समिति की हुई बैठक

Loading

वर्धा. रास्तों की सुरक्षा यह विषय मनुष्य के जीवन-मृत्यु से जुड़ा है़  तेजी से बढ़ रहीं महामार्गों की संख्या ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपाययोजना समय की जरूरत है़  इसी कारण केंद्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार इस समिति का गठन किया गया़  समिति के अंतर्गत लिए गए निर्णयों पर अमल करना सभी विभागों का कर्तव्य है़ प्रशासन द्वारा रास्ते सुरक्षा संबंधी किसी भी विषय में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतते हुए प्राथमिकता से विषयों पर कार्य करना चाहिए, ऐसे निर्देश संसद सदस्य रास्ता सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सांसद रामदास तडस ने उपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में दिए.

बैठक में समिति के सदस्य सविच तथा जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार, विधायक डा़ पंकज भोयर, विधायक दादाराव केचे, समिती के अशासकीय सदस्य प्रणव जोशी, सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी तुषारी बोबडे, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत बुब, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रकल्प संचालक प्रशांत, प्रकल्प संचालक अरविंद काले, महामार्ग पुलिस उपअधीक्षक संजय पांडे, राष्ट्रीय महामार्ग विभाग नागपुर के शाखा अभियंता देवेंद्र चांदोरे, पुलिस यातायात नियंत्रण शाखा के धनाजी जलक, महामार्ग पुलिस जाम के सहा़ पुलिस निरीक्षक संतोष सपाटे, नप प्रशासन की ओर से मनोज शहा तथा संबधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित थे.

प्रमुख मुद्दों पर लिया प्रस्ताव 

रस्ता सुरक्षा समिति की अधिसूचना के अनुसार व कार्यक्षेत्र के वर्धा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न घटकों पर चर्चा की गई़  प्रमुखता से राष्ट्रीय महामार्ग 361 से वर्धा शहर की ओर आनेवाली एप्रोच रोड में सुधार लाना, हाईब्रीड एन्युईटी माडल के अंतर्गत प्रगतिपथ पर सभी कार्यों का रास्ता सुरक्षा रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें, राष्ट्रीय महामार्ग 347 अ आर्वी से तलेगांव मार्ग का तत्काल मरम्मत कार्य करें, वर्धा शहर के विद्यानगर की ओर जानेवाले नागरिकों के लिए मेडीयन ओपनिंग कायम रखना, राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 सारवाड़ी तहसील कारंजा में रास्ता सुरक्षा उपाययोजना करें, सभी राष्ट्रीय महामार्ग पर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाना, प्रगतिपथ पर सभी कार्यों पर तकनीकी पद्धति से सुरक्षा उपाययोजना करना, प्रगतिपथ पर सभी कार्यों पर तकनीकी पद्धति से सुरक्षा उपाययोजना करना, राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 753 के पुलगांव से जालना के दौरान देवगांव, तलेगांव, दशासर, पुलगांव फाटा, नाचणगांव चौराहा पर जरूरी सुधार करना, राष्ट्रीय महामार्ग 361 पर इसापुर, नागठाना चौराहा व पवनार सुरक्षा उपाययोजना करना आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई़  साथ ही प्रस्ताव एकमत से पारित किया गया. 

विधायकों ने रखी मांगें

विधायक दादाराव केचे ने आर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले खरांगना से कोंढाली, पुलगांव से आर्वी, आर्वी से तलेगांव इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कार्य करने की मांग की़  विधायक डा़ पंकज भोयर ने वर्धा शहर व परिसर की यातयात की समस्या का मुद्दा उपस्थित किया़  साथ ही सार्वजनिक बांधकाम विभाग व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को समिति में योजना के अनुसार प्रस्ताव प्रस्तुत करने व प्रत्यक्ष कार्यवाही करने की सूचना दी़  जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने बैठक के लिए पूर्वसूचना न देते हुए अनुपस्थित अधिकारियों को तत्काल लिखित पत्र भेजकर समझाने की सूचना दी.

साथ ही हिंगनघाट शहर के प्रस्तावित उड़ानपुल, ट्रैफिक पार्क, सेलसुरा कृषि केंद्र की जलापूर्ति सुचारु करने के बारे में उपस्थितों को सूचना दी गई़  अशासकीय सदस्य प्रणव जोशी ने केंद्रीय रास्ते परिवहन व महामार्ग मंत्रालय ने 9 सितंबर को निर्गमित किए परिपत्र का आधार लेकर नए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले की दुर्घटनाप्रवण स्थलों की मरम्मत करें व उक्त परिपत्रक के अनुसार मार्ग सुरक्षा के लिए सभी विभागों ने पालन करने की सूचना देकर विभिन्न 11 मुद्दों की जांच समिति की बैठक में की़  बैठक में लिए गए सभी विषयों पर तत्काल कार्यवाही करने की सूचना अधिकारियों को दी गई़  बैठक की प्रस्तावना व आभार परिवहन विभाग की सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी तुषारी बोबडे ने माना.