बिजली गुल होने से वडकी वासी परेशान, मनसे ने महावितरण कार्यालय पर निकाला मोर्चा

    Loading

    रालेगांव. महावितरण कीलचर कार्यप्रणाली के खिलाफ मनसे की ओर से आक्रमक रवैय्या अपनाते हुए आंदोलन किया गया. तहसील के वडकी विभाग के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बार बार खंडित हो रही है. जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. रात के समय सांप, बिच्छू जैसे रेंगनेवाले जीव बाहर आ रहे है. जिससे ग्रामीणों को खतरा पैदा हो गया है. इसके अलावा छाटे बडे व्यवसायों पर भी असर हो रहा है.

    थ्री फेज बिजली आपूर्ति रात के समय किसानों के लिए खतरनाक साबित हो रही है. अनेक मर्तबा रात के समय सांप, बिच्छू जैसे जीव खेत की डीपी में पाए जाते है. जिससे किसानों की जान खतरे में पड गई है. इसीलिए दिन के समय थ्री फेज बिजली आपूर्तिशुरू कर किसानों को राहत दी जाए. वहीं गांव के अलावा खेतों में फर्जी ट्रान्सफार्मरलगाए ला रहे है. यह ट्रान्सफार्मर दो से चार दिनों में ही खराब हो रहे है. फर्जी ट्रांसफार्मरबिठानेवाले ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर मनसे की ओर से महावितरण कार्यालय पर आंदोलन किया गया और अभियंता को निवेदन दिया गया.

    इस समय मनसे जिला उपाध्यक्ष शंकर वरघट, मनसे रालेगाव तहसीलध्यक्ष राहुल गोबाडे, खैरी विभाग अध्यक्ष दीपक वरटकर, खैरी शाखा अध्यक्ष भारत निंबूलकर, पिंपरी शाखा अध्यक्ष अनिकेत निंबुलकर, पिंपरी टंटामुक्ति अध्यक्ष सचिन बोंडे, संदीप कुटे, हर्षल गव्हानकर, उमेश सरोदे, राहुल उलमाले, राजू राऊत, शुभम दुधेवार, अविनाश बल्की, प्रशांत होरे, धनराज होरे, प्रशांत भेदुरकर, सुनील बोंडे, प्रफुल सांभारे, अतुल नंदुरकर, विलास रोगे, शंकर दातरकर, बंडू दुधेवांर, अनिल वाढई, मंगेश मांदाडे और परिसर के सैंकडों नागरिक मौजूद थे.