Photo - Realme.com
Photo - Realme.com

Loading

मुंबई: Realme 10T 5G फोन को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है। यह इस श्रृंखला में जोड़ा गया छठा मोबाइल है। इससे पहले realme 10, realme 10 Pro 5G, realme 10 Pro+ 5G और realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition भारत में लॉन्च किए जा चुके हैं जबकि realme 10s चीन में आ चुका है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर वाले नए रियलमी 10टी 5जी फोन की पूरी जानकारी दी गई है।

 जी57 जीपीयू करता है सपोर्ट 

Realme 10T 5G फोन 2408 x 1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच का फुलएचडी + वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन IPS LCD पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह डिस्प्ले 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 400nits ब्राइटनेस जैसे फीचर्स के साथ आता है। Realme 10T 5G को Android 13 पर लॉन्च किया गया है जो Realme OneUI के साथ चलता है। प्रोसेसिंग के लिए, स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 6nm फैब्रिकेशन पर बनाया गया है जो 2.4GHz की क्लॉक स्पीड पर चलता है। फोन 8GB डायनेमिक रैम को सपोर्ट करता है जो इसे 16GB रैम की ताकत देता है। ग्राफिक्स के लिए फोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए Realme 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन के बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जिसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है। साथ ही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Realme 10T 5G फोन पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट करता है जो 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक पर चलती है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन के साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह मोबाइल फोन 3.5mm जैक को सपोर्ट करता है।