Gujarat: Man hugged his wife by tying explosives on her body, both died
Representative Photo

    Loading

    बर्लिन: जर्मनी (Germany) के बावरिया प्रांत में एक बार (Bar) में कथित तौर पर मिलावटी शैंपेन (Adulterated Champagne) पीने के बाद एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई और आठ अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल (Hospital) भर्ती कराना पड़ा। जर्मन पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए की खबर में कहा गया है कि पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति की मौत हो गई उसकी उम्र 52 वर्ष है, जबकि अन्य की उम्र 33 से 52 वर्ष के बीच है। पुलिस ने यह पुष्टि नहीं की है कि बार में वे लोग किस चीज का सेवन कर रहे थे, हालांकि उन्होंने बताया कि इन लोगों ने एक बोतल मंगायी और उसे साझा किया था। वहीं, स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक वे सभी शैंपन की एक बोतल साझा कर रहे थे।

    पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह बार में पहुंची और उसने फर्श पर गंभीर हालत में पड़े आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना बावरिया प्रांत के वेदेन कस्बे में शनिवार रात हुई।