
मुंबई : टेलीविजन (Television) एक्ट्रेस (Actress) छवि मित्तल (Chhavi Mittal) हाल ही में एक बड़ी सर्जरी (Surgery) से गुजरी है। अभिनेत्री ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की जंग जीत चुकी है। इस खबर की जानकारी उन्होंने खुद अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। वो इस वक्त हॉस्पिटल में ही आराम कर रही है। आज छवि मित्तल के शादी की सालगिरह है। वो इस अवसर पर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वो अपने पति मोहित हुसैन के साथ नजर आ रही है।
वहीं एक तस्वीर में वो अपने पति से लिपलॉक करती दिखाई दे रही है। तस्वीर में ये कपल काफी खुश नजर आ रहे है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘प्यारे मोहित हुसैन जब आप मेरे पिता से शादी की बात करने आए थे तो उन्होंने आपको यह कहते हुए चेतावनी दी थी कि मैं बार-बार बीमार पड़ जाती हूं। उनका मतलब सिर्फ ये था की मैं सिर्फ नियमित फ्लू से बीमार पड़ती थी, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा था कि मुझे ऐसे खतरनाक बीमारी से गुजरना पड़ेगा। मैं आपको अपने जीवनसाथी के रूप में 100 गुना अधिक चुन चुकी हूं।
View this post on Instagram
हमारा ये 17 साल का रिश्ता काफी मजबूत हो चुका है। अब मेरा दर्द भी कम हो रहा है। अब आप ही मेरी ताकत और कमजोरी है। मैं अगले 17 सालों के लिए आपका हाथ मांग सकती हूं।’ उन्होंने अपने पति को प्यार देते हुए उन्हें शादी के वर्षगांठ की शुभकमनाएं दी है। उनके इस पोस्ट पर सभी उन्हें बधाईयां दे रहे है। छवि मित्तल कैंसर की लड़ाई जीत चुकी है। वो बहुत जल्द पहले की तरह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी।