KGF 3
Photo - Social Media

Loading

मुंबई : साउथ सुपरस्टार यश (Yash) स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ’ (KGF) के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी। फिल्म में रॉकी भाई बने यश का धांसू एक्शन देखने को मिला था। फैंस ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया था। जिसके बाद फैंस इस फ्रेंचाइजी फिल्म की तीसरी किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फैंस को फिल्म ‘केजीएफ 3’ के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि ‘केजीएफ 3’ 2025 में रिलीज होगी।

फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील इन दिनों होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। वहीं ‘केजीएफ 3’ को लेकर सामने आ रहे अपडेट के मुताबिक फिल्म ‘केजीएफ’ की पांचवीं एनीवर्सरी पर दिसंबर 2023 में मेकर्स फिल्म ‘केजीएफ 3’ का ऑफिसियल अनाउंसमेंट करेंगे। सूत्रों के अनुसार फिल्म ‘केजीएफ 3’ के स्क्रिप्ट को लेकर मेकर्स, डायरेक्टर और एक्टर के बीच चर्चा हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी और 2025 में फिल्म रिलीज होगी।  

वीडियो से मिला था फिल्म के तीसरे पार्ट का हिंट 

यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ 2’ के रिलीज होने के एक साल पर प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें फिल्म के दोनों पार्ट के साथ आखिरी में फिल्म के तीसरे पार्ट का हिंट नजर आया था। जिसे देखकर फैंस काभी ज्यादा एक्साइटेड हुए थे। बता दें कि फिल्म ‘केजीएफ 1’ 2018 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद साल 2022 में फिल्म का दूसरा पार्ट बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी।