New Zealand 325 for five, lead by 99 runs over England

Loading

वेलिंगटन: केन विलियमसन (Kane Williamson) टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड (New Zealand vs England) के शीर्ष स्कोरर बने और सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन अपनी टीम को बढ़त दिलाई। लंच तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 325 रन बनाकर इंग्लैंड पर 99 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 209 रन ही बना सकी थी और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा था।

लंच के समय विलियमसन 63 जबकि टॉम ब्लंडेल 19 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 202 रन से की और टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 24 रन पीछे थी। विलियमसन और हेनरी निकोल्स (29) ने पारी को आगे बढ़ाया। ओली रोबिनसन ने निकोल्स को स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराके चौथे विकेट की 55 रन की साझेदारी का अंत किया। इस समय न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से चार रन पीछे थी।

विलियमसन का साथ देने इसके बाद डेरिल मिशेल उतरे जिन्होंने आक्रामक तेवर दिखाए। इस समय विलियमसन 34 रन पर खेल रहे थे लेकिन मिशेल ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए स्पिनर जैक लीच पर छक्के के साथ 52 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। विलियमसन ने 148 गेंद में 34वां अर्धशतक बनाया। मिशेल हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड की शॉर्ट गेंद को हवा में लहराकर जो रूट को कैच दे बैठे जिससे पांचवें विकेट की 75 रन की साझेदारी का अंत हुआ।

विलियमसन और ब्लंडेल ने इसके बाद लंच तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए। इससे पहले दिन के पहले ओवर में विलियमसन ने जेम्स एंडरसन पर मिड विकेट पर चौके के साथ टीम के अपने पूर्व साथी रोस टेलर के न्यूजीलैंड की ओर से 7683 रन के सर्वाधिक रन के आंकड़े को पीछे छोड़ा। विलियमसन अभी 32 साल के हैं और अपना 92वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने 53 की औसत से रन बनाए हैं। (एजेंसी)