Viral Video
Photo Credit- Twitter/@ParveenKaswan

    मुंबई : मां (Mother) अपने बच्चे से दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार-दुलार के साथ उसकी परवाह करती है। बच्चे की जान की रक्षा के लिए मां अपनी जान तक की परवाह नहीं करती है। यहां तक कि आए दिन हमें सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इनकी ममता का प्रमाण देखने को मिलता है। बता दें, सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि बेजुबान जानवर (Animal) भी अपने बच्चे (Child) की रक्षा के लिए आगे रहते हैं और वो भी अपने बच्चों से खूब प्यार करते है। बच्चों पर संकट आने पर जानवर भी उसे अपने ऊपर लेने के लिए हमेशा आगे खड़े होते है। सोशल मीडिया पर मां और बच्चे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक हथिनी अपने बच्चे की जान कि रक्षा करते हुए नजर आ रही है। 

    दरअसल, सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने एक वीडियो शेयर किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हथिनी अपने झुंड के साथ एक नदी को पार कर रही है कि तभी अचानक उसके साथ ही चल रहा उसका बच्चा नदी के पानी में बहने लगता है। ऐसे में मां की नजर जैसे ही बच्चे पर पड़ती है। वो अपने बच्चे के लिए बहुत परेशान हो जाती है और अपने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश करने लगती है। आखिर में हथिनी अपने बच्चे की जान बचाने में कामयाब हो जाती है। 

    गौरतलब है कि वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें, वीडियो को अब तक 95 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुका है और साथ ही 4 हजार 400 लाइक्स भी मिल चुका है। लोग हथिनी की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। कोई इसे बच्चे के लिए मां का प्यार बता रहा है। तो कोई इस वीडियो को उत्तरी बंगाल में नागरकाटा के पास का बता रहा है।