By नवभारत | Updated Date: Nov 22 2019 10:41PM |
10

गोंडपिपरी. तहसील के आक्सापुर समीप चेक पेल्लूर में दिन-रात मुरूम का अवैध उत्खनन होने की शिकायत जिलाधीश से की गई. मौके पर पहुंची तहसीलदार सीमा गजभिये ने एक ट्रक जब्त कर उसे पुलिस स्टेशन में खड़ा किया. बताया जाता है कि इस मुरूम का उपयोग सड़क निर्माण के लिए किया जा रहा था. गत वर्ष से बामनी से नवेगांव राष्ट्रीय महामार्ग का काम युद्धस्तर पर शुरू है. ऐसे में गोंडपिरी शहर से सड़क का निर्माण कार्य तेजी से शुरू है. सीमेंट रोड के काम अंतर्गत भराई के लिए मुरूम की आवश्यकता होती है. इसलिए सड़क का काम कर रही बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी 9 किमी दूर आक्सापुर समीप चेकपेल्लूर के एक किसान के खेत से मुरूम का उत्खनन कर गोंडपिपरी शहर में ला रही है.
रायुकां ने की शिकायत
आक्सापुर निवासी सुनील कोरडे नामक किसान के खेत से मुरूम का उत्खनन किए जाने की जानकारी राजस्व विभाग से मिली है. किंतु कोरडे के खेत से सटकर राजस्व विभाग की खाली पड़ी जमीन है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उत्खनन की अनुमति को लगने वाले कागजात किसान के है. किंतु खुदाई दूसरे स्थान से की जा रही है. इसकी शिकायत रायुकां के कुणाल गायकवाड़ ने की. तब तहसीलदार ने कार्रवाई की. वहीं गोंडपिपरी उपविभागीय कार्यालय को इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही जा रही है. आक्सापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत चेकपेल्लूर परिसर से उत्खनन किया जा रहा है. किंतु आक्सापुर ग्रापं से उत्खनन की अनुमति नहीं लिए जाने की जानकारी सामने आई है. इसी जगह दिन-रात मुरूम की खुदाई कर ओवरलोड परिवहन किया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे तहसीलदार सीमा गजभिये अपने दल के साथ पहुंची और ट्रक क्र. एमएच 34 बीजी 4851 के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस स्टेशन में खड़ा किया.
साठगांठ होने का आरोप
रायुकां के गायकवाड़ ने बताया कि मार्ग को एक दिशा से खोद दिया गया है. तहसील बाजार और मुख्यालय होने से अनेक काम के लिए नागरिकों का गोंडपिपरी आवागमन लगा रहता है. इसलिए शहर का काम जल्द पूरा करने आक्सापुर से मुरूम लाया जा रहा है. तहसील कार्यालय और उपविभागीय कार्यालय चंद मीटर की दूरी पर है. किंतु कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इतना ही नहीं सड़क निर्माण खुदाई में निकल रही मिट्टी ठेकेदार बेच कर लाखों के वारे न्यारे कर रहा है. एक सवाल के जवाब में तहसीलदार सीमा गजभिये ने बताया कि मौके पर और भी ट्रक थे. उनकी जांच की गई, किंतु वैलिड पाये जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया और एक ट्रक को जब्त कर लिया गया है.