By नवभारत | Updated Date: Oct 16 2019 11:06PM |
18

वर्धा/हिंगनघाट. आदिलाबाद से नागपुर की ओर जा रही एसटी बस में पिछली सीट के नीचे पस्तिौल पाए जाने से हडकंप मच गया. यह कार्रवाई वर्धा-यवतमाल सीमा पर स्थिर निगराणी दस्ते ने बुधवार, 16 अक्टूबर की सुबह 10 बजे के करीब अंजाम दिया़ पुलिस की मदद से 10 कारतुस सहित शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
विस चुनाव की पार्श्वभूमि पर वर्धा-यवतमाल जिले की सीमा पर येरला चेक पोस्ट पर स्थिर निगराणी दल तैनात है. बुधवार सुबह 10 बजे के दौरान वाहनों की तलाशी जारी थी. उक्त समय आंध्र प्रदेश की ्नक्क 01 र्ं 0045 आदीलाबाद - नागपुर बस येरला चेक पोस्ट पर पहुंची. उक्त समय दल ने बस की तलाशी शुरु कर दी. बस की तलाशी के दौरान आखरी सिट के नीचे प्लास्टिक पन्नी में लपेटे हुए पस्तिौल पायी गई. दौरान दल के अधिकारियों ने बस में सवार सभी यात्रियों से पस्तिौल को लेकर पूछताछ की, परंतु किसी ने भी जवाब नही दिया. पश्चात सख्ती से तथा गहरी जांच करने पर आंध्रप्रदेश के नर्मिल जिला अंतर्गत आनेवाले पोनकल निवासी शेख हैदर शेख इब्राहिम (34) ने पस्तिौल उसकी होने की बात कबुल की. साथ ही पस्तिौल के 10 कारतुस प्लास्टिक में लपेटकर पिछली खिडकी से बाहर फेंके हुए पाए गए. यह कारतुस दल ने बस के पिछे करीब 15 फूट से जबत किए. साथ ही आरोपी के बाद शराब भी पायी गई.
घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी भीमराव टेले व वडनेर पुलिस थाना के थानेदार आशिष गजभिये, यादव तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपी से पूछताछ करने नागपुर से उत्तरप्रदेश जाने की जानकारी दी. इस प्रकरण में पुलिस ने पस्तिौल, कारतुस सहित शराब जब्त कर आरोपी को हत्यार बंदी कानून अंतर्गत मामला दर्ज किया. उपरोक्त कार्रवाई स्थिर निगरानी दल के मंडल अधिकारी अरविंद तुराले, पुलिस कर्मी अरुण उघडे, आकाश कसर, होमगार्ड दल के सुरज मेश्राम, शुभम वानखेडे सहित वडनेर पुलिस ने की.
बस से शराब जब्त
विस चुनाव को देखते निगरानी दल ने कार्रवाई करते हुए काटोल-चंद्रपुर एस.टी. बस में शराब की 70 बोतल जब्त की. आरंभा चेक पोस्ट पर यह कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में समुद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.